नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने रविवार को जानकारी दी कि पीएम नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को डेरा बाबा नानक जाएंगे और करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।

बता दें, 12 नवंबर को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती भी है ऐसे में करतापुर कॉरीडोर के उद्घाटन का इंतजार काफी दिन से किया जा रहा था। करतारपुर कॉरीडोर पाकिस्तान के करतारपुर में बने गुरूद्वारे साहिब को भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक से जोड़ेगा।

हरसिमरत ने अपने ट्वीट में लिखा, गुरुनानक देव जी के आशीर्वाद से आखिरकार करतारपुर साहिब का उद्घाटन होने जा रहा है। पीएम मोदी खुद 8 नवंबर को इसका उद्घाटन करेंगे। करतारपुर साहिब में अरदास का सपना अब जल्द ही हकीकत में तब्दी होने जा रहा है। उन्होंने ट्वीट में पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। हरसिमरत ने लिखा, गुरु साहिब के दर्शन के लिए मोदी जी का तहे दिल से आभार जिन्होंने कांग्रेस के 72 साल पहले किए गए झूठे वादे को गलत साबित कर दिया और सिखों के लिए गुरु साहब के दर्शन के द्वार खोल दिए हैं।

मालूम हो, करतारपुर कॉरीडोर पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित है। यह स्थान सिख धर्म को मामने वालों के लिए श्रद्धा का केंद्र है। करतापुर के दरबार साहिब के लिए सिखों की ऐसी मान्यता है कि यहां गुरु नानक देव ने आखिरी दिन गुजारे थे और इसे खुद उन्होंने 1522 में बनाया था। भारतीय सिख श्रद्धालु इस जगह आने के लिए पहले सरकार के वीजा लेते थे। उधर, पाकिस्तान की तरफ से अभी इसे खोले जाने के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है, गुरूवार को एक पाकिस्तानी अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी थी। भारत ने अपनी तरफ से उद्घाटन की तारीख बता दी है।

हरसिमरत ने कांग्रेस को घेरा

बता दें, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने कुछ दिन पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं को सर्वदलीय जत्थे में शामिल होने का न्योता दिया था। वहीं दूसरी तरफ हरसिमरत ने पंजाब सरकार पर धार्मिक समारोह को सियासी रंग देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम के लिए कांग्रेस को अलग आयोजन नहीं करना चाहिए सभी राजनीतिक दलों को एसजीपीसी के धार्मिक मंच पर इकट्ठा होना चाहिए। मेगा फूड प्रोजेक्ट और एम्स अस्पताल को रोकने को लेकर कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है।

साभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here