एक के बाद एक हत्या से नगर में दहशत
वाराणसी में शनिवार की सुबह फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी। शहर के बीचोंबीच स्थित नई सड़क के पास काली महाल में पहले पति फिर पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पति पिशाच मोचन के गद्दीदार थे और वहीं पिडदान उपाकर्म कराते थे। हत्या के पीछे भाइयों के साथ संपत्ति का विवाद सामने आ रहा है।
काली महाल निवासी पिशाच मोचन के गद्दीदार केके उपाध्याय को शनिवार की सुबह घर के बाहर पहले उन्हें गोली मारी गई फिर घर में घुसकर पत्नी की का भी वही हश्र किया। उस वक्त पत्नी बर्तन मांज रही थी। इससे पहले कि गोली की आवाज सुनकर लोग जुटते, हमलावर फरार हो गए। एक साथ दो हत्याओं की खबर से सनसनी फैल गई। स्थानीय पुलिस के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
इन दिनों पितृ पक्ष के चलते पिचाश मोचन पर पिन्डदान तर्पण कराने वालों की खासी तादात रहती है। केके उपाध्याय की यजमानी ज्यादा होने के कारण इनके यहां ज्यादा भीड़ रहती थी। जबकि भाइयों की कमाई उतनी नहीं है। इसे लेकर विवाद होता रहता था। घटना के बाद रोते बिलखते परिवार के सदस्य पुलिस वालों से यह भी कहते सुने गये कि पहले से घटना की आशंका जताई जा रही थी लेकिन कुछ नहीं किया गया।
नगर में लगातार नृशंस हत्याओं से दहशत की स्थिति है। पिछले एक महीने में पाइप कारोबारी, दिव्यांग पान विक्रेता और बुजुर्ग महिला दुकानदार की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है।