दुश्मन के सीजफायर उल्लंघन का एकमुश्त इलाज कब होगा ?

संवाददाता

कुपवाड़ा: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बिलकुल भी बाज़ आने को तैयार नहीं है। सीमा पार से पाकिस्तान लगातार नापाक हरकतें कर रहा है। आज फिर पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में दो भारतीय जवान शहीद हो गए और एक नागरिक की भी मौत हो गई। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से अचानक की गई इस गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। लेकिन समय आ गया है कि अब दुश्मन की हर रोज इस घृणित कार्रवाई का स्थायी समाधान करना होगा।
इलाज यही कि दुश्मन के घर मे घुस कर ऐसा करारा प्रतिकार हो कि उसको छठी का दूध याद आ जाए।

370 अनुच्छेद हटाने के बाद बस एक अधूरा एजेंडा पाक अधिकृत कश्मीर ही वापस पाने का रह गया है। वही शायद उसका एकमात्र स्थायी इलाज भी होगा।

पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में रविवार को गोलियां चलाईं जिसमें दो सैनिक शहीद हो गए और एक नागरिक की मौत हो गई जबकि तीन नागरिक घायल हुए हैं। पाकिस्तान की इस गोलीबारी में दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here