अंकुर शर्मा
नई दिल्ली। अभी दिवाली आने में वक्त है लेकिन इससे पहले ही राष्ट्रीय राजधानी की आबो-हवा काफी खराब हो गई है, जिसने लोगों को परेशानी में डाल दिया है, उत्तर और पश्चिमी भारत के कई इलाकों में पराली जलाई जा रही है, जिससे दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में दम घोंटू हवा चल रही है, इसकी ताजा तस्वीरें NASA ने जारी की हैं, पराली जलाए जाने की वजह से दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ रहा है।
NASA ने जारी की दिल्ली-NCR की तस्वीरें
NASA द्वारा जारी की गई तस्वीरों में फायर मैप के जरिए दिखाया गया है कि कैसे उत्तर-पश्चिमी भारत और बार्डर से सटे पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी पराली जलाने से प्रदूषण बढ़ रहा है और इसलिए यहां लोगों को सजग रहने की जरूरत है।
दिल्ली में आज भी वायु की गुणवत्ता खराब रह सकती है, यह लगातार चौथा दिन होगा जब हवा में प्रदूषण का स्तर ‘खराब’ बना रहेगा. मिल रही आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 256 तक जा सकता है. जबकि शनिवार को यह 222 तक दर्ज किया गया था।
दिल्ली में बढ़ रहा है प्रदूषण
स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली में पिछले दो दिनों में प्रदूषण काफी बढ़ गया है, वायु की गुणवत्ता कई हिस्सों में ‘200’ से ऊपर पहुंच गयी है, ऐसा इस सीजन में पहली बार हुआ है, प्रदूषण का आलम ये है कि सर्दी आने से पहले ही कुछ स्थानों पर सुबह धुंध दिखाई देने लग गई है।
दिल्ली का आबो-हवा काफी खराब
स्काईमेट ने प्रदूषण का कारण हरियाणा और उसके आसपास के सटे क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओ का क्षेत्र बताया है, जिससे दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवाएं मुख्य रूप से हल्की और परिवर्तनशील चल रही है, स्थानीय प्रदूषकों का कारण, वाहनों से और धूल के साथ हल्की हवाएं स्थिति को खराब कर रही है और ये प्रदूषक पृथ्वी की सतह के पास रहते हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ता जारा है। ये मौसम की स्थिति 14 अक्टूबर तक क्षेत्र में बने रहने की संभावना है, जिससे प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में आ सकता हैं।