वरिष्ठ पत्रकार शाजी जमां ने मेनस्ट्रीम मीडिया में वापसी करते हुए देश की प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के साथ अपने नए सफर की शुरुआत की है। उन्हें यहां पर डायरेक्टर (विडियो सर्विसेज) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार शाजी जमां को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव है और वह पूर्व में कई प्रतिष्ठित संस्थानों में बड़े पद पर रहे हैं। 1988 में शाजी ने अपने करियर की शुरुआत ‘दूरदर्शन’ में बतौर करेसपॉन्डेंट की थी, लेकिन बाद में वो तीन साल के लिए ‘बीबीसी’ में प्रड्यूसर होकर लंदन चले गए।
इसके बाद वे वापस आए तो बतौर एडिटर ‘जी न्यूज’ और उसके बाद बतौर एग्जिक्यूटिव प्रड़यूसर ‘आजतक’ में काम किया। उसके बाद वे ‘स्टार न्यूज’ में आए और उदय शंकर के जाने के बाद ‘एबीपी न्यूज’ के ग्रुप एडिटर बन गए। हालांकि बाद में उन्होंने इस मीडिया समूह से भी अलविदा कह दिया था। इसके अलावा शाजी जमां टीवी न्यूज चैनल्स की संस्था ‘ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन’ (BEA) के प्रेजिडेंट भी रहे हैं।
बता दें कि करीब दो दशकों की रिसर्च और 8 सालों के लेखन के बाद शाजी जमां ने भारत पर राज करने वाले मुगल शासक अकबर के बारे में एक उपन्यास ‘अकबर’ भी लिखा है। उपन्यास की खासियत यही है कि इसका एक भी तथ्य ऐसा नहीं जो ऐतिहासिक रूप से सत्य न हो।