‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ इनके लिए गया तेल लेने

हैदराबाद के सिकंदराबाद में गुरुवार को एक नवजात बच्ची को जिंदा दफन करने की नापाक कोशिश कर रहे दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों आरोपी बच्ची के पिता और दादा हैं। उन्हें सिकंदराबाद के एक बस स्टेशन के पीछे सुनसान जगह पर कुमार नाम के एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने ऐसा करते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनसे पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

उनकी हरकतें गलत लगीं तो पुलिस को दी सूचना

रिक्शा ड्राइवर कुमार ने बताया, ” एक बुजुर्ग कपड़े में लपेटकर कुछ चीज लिये हुआ था, जबकि दूसरा व्यक्ति वहीं पास में एक गड्ढा खोद रहा था। मुझे उनकी हरकत कुछ गलत लगी तो मैंने चिल्लाते हुए उन्हें ऐसा करने से रोका। जब वे नहीं माने तो मैने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने तक वे वहां वे गड्ढा खोदते रहे। बच्ची को दफनाने ही जा रहे थे कि तभी पुलिस वहां पहुंच गई।”

बच्ची के पैरों में हुई हरकत तो पता चला कि जीवित है

दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे एक नवजात बच्ची को दफनाने के लिए गड्ढा खोद रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, “जब हम लोग उसके पास पहुंचे तो उनमें से एक ने बताया कि वे करीमनगर के रहने वाले हैं और उनकी बहू ने सिकंदराबाद के एक अस्पताल में अभी-अभी एक बच्ची को जन्म दी है। वे उसे दफनाने की कोशिश कर रहे थे। पूछताछ के दौरान ही अचानक बच्ची अपने हाथ-पैर हिलाने-डुलाने लगी।” पुलिस ने बताया कि वे बच्ची नहीं चाहते थे, इसलिए वे जिंदा गाड़कर मारना चाहते थे। वे मौके पर ही पकड़ लिए गए।

बच्ची को देखकर रिक्शा चालक को आ गई दया

ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने बताया कि यह क्रूरता है। एक नवजात बच्ची को इस तरह जिंदा जमीन में दफन करते देखकर मेरा मन बेचैन हो गया। इसलिए मैंने पुलिस को बुला दिया। अगर पुलिस के आने में थोड़ी देरी हुई होती तो वह उस बच्ची को दफना कर चले गए होते। अब उनको उनकी गलत हरकतों की सजा मिल गई। उम्मीद है कि वे अब ऐसी गलती नहीं करेंगे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here