विनय सक्सेना

रायबरेली। यूपी के रायबरेली में सोमवार को एक अस्पताल में नर्स की लापरवाही से नवजात बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बच्चा पैदा होने के बाद जांच के दौरान बच्चा नर्स के हाथ से छूटकर नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के किसुनदासपुर गांव के रहने वाले नीरज ने अपनी गर्भवती पत्नी रेणू का प्रसव के लिए 19 अक्टूबर को सीएचसी ऊंचाहार में भर्ती करवाया था। सोमवार को रेणू ने एक बच्चे को जन्म दिया। आरोप हे कि सीएचसी में नर्स बच्चे को उठाकर एक जांच करने लगी, लेकिन इसी बीच नवजात बच्चा उसके हाथ से छूटकर जमीन पर गिर गया।

परिजनों ने बताया कि जमीन पर नीचे गिरने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। खुशियां मातम में बदल गई। मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन के जांच के आदेश दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here