दिल्ली एयरपोर्ट पर बैग में आरडीएक्स मिलने की आशंका के बाद से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी शुक्रवार को जांच बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले वाहनों की डिग्गी खुलवा कर जांच की जा रही है। एयरपोर्ट पर संदिग्ध हाल में घूम रहे लोगों की आईडी की भी जांच हो रही है।

टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर भी कई चरणों में जांच-पड़ताल की जा रही है। वहीं सीआईएसएफ के जवानों द्वारा रेंडम चेकिंग चलाकर एयरपोर्ट पर आने वाले वाहनों तथा संदिग्ध हाल में घूम रहे व्यक्तियों से भी पूछताछ और जांच पड़ताल की जा रही है।

इस बारे में सीआईएसएफ के कमांडेंट सुब्रत झा ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर लावारिस बैग मिलने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था और जांच बढ़ा दिया गया है। वाराणसी काफी समय से आतंकियों के निशाने पर रही है।

दशाश्वमेध घाट, कचहरी, संकटमोचन मंदिर आदि स्थानों पर आतंकी हमलों में अब तक दो दर्जन से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। हालांकि अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है।

वैसे तो एयरपोर्ट बिल्डिंग के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी यूपी पुलिस की होती है,और अधिकांशतः पुलिस वीआईपी ड्यूटी के समय ही मौजूद रहते है ,इसके बावजूद सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट बिल्डिंग के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here