महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक के बाद गुरुवार (28 नवंबर) को संवाददाता सम्मेलन में न्यूनतम साझा कार्यक्रम में धर्मनिरपेक्ष शब्द को शामिल करने पर भी सवाल किए गए। इस दौरान उद्धव से सवाल किया गया कि क्या शिवसेना गठबंधन में शामिल होने के बाद धर्मनिरपेक्ष हो गई है ? इस सवाल पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भड़क गए। उन्होंने सवाल पूछने वाले मीडियाकर्मी से ही कहा कि आप ही इसका मतलब बताइये। बाद में उन्होंने कहा कि संविधान में जो कुछ है वही धर्मनिरपेक्ष है।