जौनपुर में एसपी के निर्देश पर कार्रवाई

जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सरैया गांव स्थित चर्च में बुधवार की सुबह तब अफरा-तफरी मच गई, जब महिला थानाध्यक्ष जौनपुर तारावती यादव व थानाध्यक्ष नेवढ़िया अपने दल बल के साथ पहुंचे और छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चर्च में धर्मांतरण कर रहे चार महिला व पांच पुरुष भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं चर्च से 13 पेटी बाइबिल, बुकलेट व लाउडस्पीकर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

बता दें कि बुधवार सुबह किसी ने धर्मांतरण होने की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर को दी थी। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल धर्मांतरण को रोकने व दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया। सूचना पर ही तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला थानाध्यक्ष जौनपुर तारावती यादव व थानाध्यक्ष नेवढ़िया को तत्काल मौके पर पहुंचे।

तत्पश्चात बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे पुलिस बल सरैया गांव स्थित चर्च पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी करते ही वहां पर उपस्थित लोग भागने लगे वही धर्मांतरण करा रहे अशोक राजभर,राजकुमार,अनिल राजभर,लालचंद राजभर,आखिलेश राजभर व चार महिला अंजू राजभर,निर्मला राजभर, पूनम,प्रभावती देवी कुल नौ लोगों को पुलिस बल ने गिरफ्तार कर लिया। सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस थाने पर ले आकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है। थानाध्यक्ष नेवढ़िया राजनारायण चौरसिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here