एन.डी.आर.एफ की निगरानी में चल रहा है गंगा स्वच्छता अभियान

मुख्य नगर संवाददाता

वाराणसी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय की पहल के अनुरूप व नमामि गंगे की मुहिम के तहत गंगा एक्सपेडिशन कार्यक्रम 10 अक्टूबर को देवप्रयाग, उत्तराखंड  से शुरू हुआ था जिसमें गंगा अभियान की टीम एन.डी.आर.एफ. के साथ पश्चिम बंगाल के गंगा सागर तक रिवर राफ्टिंग करते हुए 12 नवम्बर को पहुंचेंगी। 

इस टीम के वाराणसी पहुँचने पर अपर नगर आयुक्त, जिला प्रशाशन, नगर निगम, स्कूलों के बच्चे व अन्य संस्थायों के सदस्यों ने पुरे जोश के साथ टीम का स्वागत किया और उनकी आगे की यात्रा को सफल बनाने की  शुभकामनायें दी।

इस एक्सपीडिशन को ‘गंगा कालिंग’ अर्थात ‘गंगा की पुकार’ नाम भी दिया गया है जिसके तहत गंगा के किनारे  बसे जनसमूह को जोड़कर उनको गंगा स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करना है। 

एन.डी.आर.एफ टीम का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमांडेंट श्री आर पी भारती की 13 सदस्यों की टीम गंगा एकसपिडीशन कार्यक्रम  का हिस्सा है जो कि आपदा प्रबंधन के साथ-साथ ही इस अभियान को सफल बनाने में लगी है। इस गंगा एकसपिडीशन अभियान का उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण एवं गंगा मैया को स्वच्छ रखना तथा लोगों को जागरूक करना है इस अभियान में एनडीआरएफ गंगा तट के किनारे बसे गाँव में गंगा स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हुए वाराणसी अस्सी घाट से गंगासागर तक एक्सपीडन टीम के साथ जाएगी।

एनडीआरएफ आपदाओं से बचाव एवं राहत के साथ-साथ समुदाय एवं आम जनता को जागरूक  करने का भी काम करती है। चूंकि गंगा हमारे समाज, संस्कृति एवं गौरवशाली इतिहास की धुरी है अतः गंगा का संरक्षण एवं सफाई की जिम्मेदारी भी समाज की है जो जागरूकता अभियान के तहत गंगा एक्सपेडिशन टीम के साथ टीम एनडीआरएफ ने पूरी एक्सपेडिशन में जगह-जगह जन जागरूक अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम चलाया एवं गंगा संरक्षण अभियान के तहत आम जनता को भी जागरूक किया है।

इस कार्यक्रम के दौरान यह टीम प्रदेश के विभिन्न जिलों बदायूं, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, वाराणसी और गाज़ीपुर होते हुए दिनांक 27 अक्टूबर को बिहार में प्रवेश करेगी। इस श्रंखला में यह टीम 24 अक्टूबर को  वाराणसी पहुंची जहाँ गंगा स्वच्छता का सन्देश जन-जन तक पहुँचाने के लिए काशी के अस्सी घाट पर इस लम्बी यात्रा का  पड़ाव किया। इस दौरान एक्सपीडिशन टीम के सदस्यों के लिए श्री आर.पी. भारती, डिप्टी कमांडेंट के नेतृत्व में 13 सदस्यीय एन.डी.आर.एफ की एक टीम  मोटर बोट, लाइफ बॉय, लाइफ जैकेट व अन्य बचाव उपकरण के साथ तैनात है  व उत्तर प्रदेश  की पूरी यात्रा के दौरान हर संभव सुरक्षा प्रदान कर रही  है।

इस वृहद कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एन.डी.आर.एफ की टीम अपनी पूर्ण तैयारी के साथ दिनांक 24 अक्टूबर को वाराणसी पहुंची। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट आर.पी. भारती ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि स्वच्छ गंगा अभियान में एन.डी.आर.एफ टीम पूरी सुरक्षा व्यस्था व इन्तेज़ामात के साथ एक्सपीडिशन टीम की सुरक्षा में लगी हुयी है जिससे कि यह अभियान सुरक्षित रूप से संपन्न किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here