विशेष संवाददाता
इस बार की दिवाली को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अपने कामों में बड़ी शिद्दत से जुट गए हैं। दिवाली के अवसर पर भाजपा नेता अवैध कॉलोनियों का दौरा करेंगे जो शीघ्र ही कानूनी दर्जा पाने जा रही है।
पार्टी ने अपने नेताओं से इस संदर्भ में इन घरों का दौरा करने का आदेश दिया है। हाल ही में दिवाली के शुभ अवसर पर मोदी सरकार ने दिल्लीवासियों को त्योहार का तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने बुधवार को दिल्ली में अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला किया था।
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने यह जबरदस्त दांव खेला है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को चुनौती देने के लिए केंद्र सरकार राजनीतिक मैदान में उतर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इतनी बड़ी योजना को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं ने अपनी कमर कस ली है।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि इस योजना का लाभ अवैध कॉलोनियों के निवासी उठा सकें और जीत का परचम जोदी सरकार लहरा सके। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार शाम को भाजपा मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की थी।
इस बैठक में नड्डा ने सभी विधानसभा टिकट के उम्मीदवारों को आदेश दिया है कि दिवाली के इस खास अवसर पर इन कॉलोनियों के हर घर में जाकर त्योहार की शुभकामनाएं देंगे। केंद्र सरकार के फैसले से अवैध कॉलोनियों में रहले वाले लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों को दिया है।