अंकुर शर्मा
मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को मंगलवार को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान ‘दादासाहब फाल्के अवॉर्ड’ देने की घोषणा हुई, सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर ये जानकारी दी, इस घोषणा के बाद से ही अमिताभ बच्चन को दुनियाभर के फैंस सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं, बॉलीवुड से भी बिग बी को बधाईयां मिल रही हैं लेकिन अब पहली बार खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दादासाहब फाल्के अवॉर्ड दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी है।
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर हाथ जोड़कर धन्यवाद करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. कैप्शन में लिखा- ”कृतज्ञ हूं मैं , परिपूर्ण , आभार और धन्यवाद… मैं केवल एक विनयपूर्ण , विनम्र अमिताभ बच्चन हूं.”।
तो वहीं अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक ने भी पिता को मिल रहे इस सम्मान पर खुशी जताई है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का ट्वीट शेयर कर लिखा- Overjoyed and so, so proud! #ProudSon. वहीं श्वेता बच्चन नंदा ने बिग बी की तस्वीर शेयर कर लिखा- आपके दादा (साहेब फाल्के) कौन हैं? अविश्वसनीय उत्साह, गर्व, आंसू और सामान्य उन्माद! बधाई पापा
मालूम हो कि अपनी दमदार एक्टिंग और जीवन भर भारतीय सिनेमा को योगदान देने वाले अमिताभ बच्चन को साल 2018 का दादा साहब फाल्के अवार्ड दिया जाएगा। सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट कर लिखा कि, 2 पीढ़ियों को मनोरंजन और प्रेरणा देने वाले महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है। पूरा देश और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खुश है। उन्हें मेरी हार्दिक बधाई!