प्रशांत राय

पटनाः तेज प्रताप यादव के खिलाफ मुकदमा लड़ रही ऐश्वर्या ने पहली बार मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी सास राबड़ी देवी के साथ-साथ तेज प्रताप की बहन मीसा पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने राबड़ी देवी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और कहा कि आज भी उन्हें खाना नहीं दिया गया है।

वहीं तेज प्रताप यादव की मां राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि वो ऐश्वर्या को घर में नहीं रख सकती। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या से जान को खतरा है।

‘शर्म आती है ऐसे घर में रिश्ता किया’

वहीं ऐश्वर्या के साथ-साथ उनके पिता ने भी मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शर्म आती है कि ऐसे घर में बेटी का रिश्ता किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे लालू परिवार से ऐसे बर्ताव की उम्मीद नहीं थी। बेटी की गृहस्थी बचाने के लिए अब तक चुप रहा।

‘धक्का देकर बाहर निकाला गया’

रविवार को दोपहर तीन बजे के आसपास राबड़ी देवी के सरकार आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय घर से बाहर निकलीं। इस दौरान उनके साथ उनके पिता चंद्रिका राय और उनकी मां भी मौजूद थीं। इसके बाद ऐश्वर्या ने बताया कि उन्हें धक्का देकर घर से बाहर निकाला गया है।

किचन में जाने की नहीं मिल रही थी अनुमति

मीसा भारती पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें किचन में जाने की अनुमति नहीं दी जाती है। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि जून महीने से उन्हें खाना नहीं दिया जा रहा है। उनका खाना पिता के घर से आता है। बीती रात भी खाना नहीं दिया गया था। आज नवरात्र है, इसलिए कम से कम पानी पीने के लिए किचेन की चाबी मांगी तो ननद मीसा भारती ने राबड़ी देवी के सामने दुर्व्यवहार किया। फिर धक्का देकर घर से निकाल दिया।

मोबाइल छीनने की हुई कोशिश

ऐश्वर्या ने बताया कि तलाक के मुकदमे में अपना पक्ष रखने के लिए एक वीडियो बनाया था। बीती रात से उनसे वीडियो छीनने की कोशिश की जा रही है। यहां तक की एक गार्ड ने भी वीडियो छीनने की कोशिश की। वहीं तेजस्वी को लेकर ऐश्वर्या राय ने कहा कि वह हमेशा मेरी मदद करते हैं। बता दें कि ऐश्वर्या राय लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी हैं। तेज प्रताप यादव ने उनके खिलाफ तलाक का मुकदमा दर्ज किया है।

इससे पहले भी घर से जा चुकी हैं ऐश्वर्या

तलाक के मुकदमे के बाद भी ऐश्वर्या अपनी सास राबड़ी देवी के साथ सरकारी आवास पर रह रहीं थीं। इस घटना से पहले भी एक बार ऐश्वर्या राबड़ी देवी के घर से रोते हुए बाहर निकलीं और पिता की गाड़ी में बैठकर अपने घर चली गईं। हालांकि देर शाम ऐश्वर्या फिर राबड़ी के आवास पर लौट गईं थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here