“आपदा सेवा सदैव” फिर सार्थक
गोरखपुर सूर्यकुंड धाम के तालाब में दीप उत्सव के दौरान नंदलाल गुप्ता की 16 वर्षीय किशोरी कंचन गुप्ता दीप जलाते समय पैर फिसलने से तालाब में जा गिरी और गहरे पानी में डूबने लगी। यह देख आस-पास के लोग किशोरी को डूबते देख मदद के लिए चिल्लाने लगे, शोर सुनकर पास ही तैनात मौके पर मौजूद एन.डी.आर.एफ के प्रशिक्षित डीप डाइवर कांस्टेबल सत्यजीत ने लड़की को बचाने के लिए तुरंत कुंड के गहरे पानी में छलांग लगा दी। तैराकी में निपुण एन.डी.आर.एफ के रेस्कुएर ने बड़ी ही कुशलता से और त्वरित कार्यवाही करते हुए किशोरी तक अपनी पहुँच बनाकर उसे कुंड से सुरक्षित बाहर निकाला और एक बार फिर अपने आदर्श वाक्य “आपदा सेवा सदैव” को सार्थक किया।
सूर्यकुंड धाम पर आयोजित इस दीप महोत्सव को सफल बनाने के लिए एनडीआरएफ की एक टीम प्रशिक्षित गोताखोर, पैरामेडिक्स, लाइव बाय, लाइफ जैकेट, संचार साधनों व अन्य बचाव उपकरणों के साथ किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए श्रदालुयों की सुरक्षा में पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रही।
संस्कार भारती द्वारा सूर्यकुंड धाम, गोरखपुर में आयोजित दीप महोत्सव के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र होते हैं और सूरजकुंड के किनारे दीप प्रज्ज्वलित करते हैं। इसी दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए इंस्पेक्टर गोपी गुप्ता के नेतृत्व में एनडीआरएफ की एक टीम सूरजकुंड में तैनात की गयी थी।
घटना स्थल पर मौजूद इस कार्यक्रम के प्रबंधक , स्थानीय प्रशासन और श्रद्धालुओं ने त्वरित कार्यवाही से किशोरी की जान बचाने के लिए एन.डी.आर.एफ की पूरी टीम को जोरदार तालियों के बीच स्टेज पर बुलाकर सम्मानित किया। मानव सेवा में समर्पित उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की और बताया कि पिछले 25 वर्षो से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं अगर एन.डी.आर.एफ समय पर कार्यवाही नहीं करती तो कार्यक्रम पर एक कलंक लग जाता। इसके अतिरिक्त परिवारजनों ने भी किशोरी की जान बचाने के लिए एन.डी.आर.एफ की टीम को धन्यवाद दिया।