ऑटो-डग्गामार वाहनों के खिलाफ वाराणसी में ऑपरेशन क्लीन और तेज हो गया है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन में दर्जनों डग्गामार वाहनों को सीज करने साथ ही सैकड़ों ऑटो का चालान काटा गया। ट्रैफिक पुलिस के इस कार्रवाई से ऑटो चालकों में अफरातफरी रही। उम्मीद है कि पुलिस की इस कार्रवाई से जाम से निजात मिलेगी। कुछ वाहन चालकों के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की भी जानकारी मिली है। उनकी जांच की जा रही है। शासन और डीजीपी के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन लगातार जिले की यातायात व्यवस्था को आदर्श बनाने का प्रयास कर रहा है।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि बेतरतीब दौड़ने वाले ऑटो वाराणसी शहर के यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहे थे। बड़ी संख्या में संचालित अवैध ऑटो बेखौफ फर्राटा भर रहे थे। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा अभियान चलाकर कार्रवाई की। ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि पुलिस अवैध रुप से संचालित, बिना नंबर प्लेट, गैर जनपद, अवैध परमिट, नाबालिग चालकों और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई कर रही है।