मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव के बाद हर आम और खास भारी-भरकम चालान की जद में आता दिख रहा है। क्या नेता, क्या अभिनेता और क्या पुलिस, हर किसी पर जुर्माना लग चुका है। खुद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कह चुके हैं ओवर स्पीड ड्राइविंग के चलते उन्हें जुर्माना भरना पड़ा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आया है। यहां ड्राइविंग लाइसेंस और इंश्योरेंस पेपर्स के बिना चल रहे एक पुलिसकर्मी को 5800 रुपए का चालान भरना पड़ा। गोरखपुर के एक अधिकारी ने सोमवार (9 सितंबर) को यह जानकारी दी।

एक ट्रैफिक पुलिस जवान भी शामिलः एसपी (ट्रैफिक) आदित्य वर्मा ने कहा, ‘रूटीन चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार सिपाहियों को बिना हेलमेट ड्राइविंग के लिए रोका गया था। इनमें से एक खोराबार पुलिस स्टेशन में पदस्थ है, जबकि दूसरा खुद ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल है।’ एसपी ने कहा, ‘यह चौंकाने वाली बात है कि जिनके जिम्मे दूसरों को कानून का पालन करने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी है वो खुद नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।’

पुलिसकर्मियों की पहचान उजागर नहींः एसपी ने कहा, ‘एक के पास डॉक्यूमेंट थे इसलिए उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। लेकिन दूसरे के पास न ड्राइविंग लाइसेंस था और न ही इंश्योरेंस पेपर, इसलिए उस पर 5800 रुपए का जुर्माना लगाया गया।’ हालांकि पुलिसकर्मियों की पहचान उजागर नहीं की गई।

जनसत्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here