जूते की माला पहनायी, चेहरे पर पोती कालिख

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह बसपा नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय में अमानवीय व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश से आए पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम व पूर्व प्रदेश प्रभारी सीताराम का मुंह काला करके और उन्हें गधे पर बैठाकर घुमाया है। पूरे घटनाक्रम का किसी अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

पैसे लेकर टिकट देने का आरोप

हुआ यह था कि उत्तर प्रदेश से जयपुर पहुंचे बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर व पूर्व प्रदेश प्रभारी को कुछ बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में घेर लिया। उन पर टिकट बेचने और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए उनके मुंह पर कालिख पोत दी। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने मुंह पर कालिख पोत कर दोनों के गले में जूते-चप्प्ल की माला पहनाई और गधे पर बिठाकर घुमाया भी। इस दौरान पदाधिकारी ऐसा नहीं करने और गोली मारने तक की गुहार लगाते नजर आए।

गले में डाली जूतों की माला

बीएसपी कार्यकर्ताओं ने इस घटनाक्रम के दौरान नेशनल कोऑर्डिनेटर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन पर पार्टी को कमजोर करने और चुनाव में टिकट बेचने के गंभीर आरोप भी लगाए। इसके बाद मुंह पर कालिख पोत कर जूतों की माला पहनाई। गुस्साए कार्यकर्ता यही नहीं रुके उन्होंने गधे पर बैठाकर दोनों पदाधिकारियों का जुलूस भी निकाला।

मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना

उधर, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पूरे घटनाक्रम के लिए राजस्थान कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने पहले राजस्थान में बीएसपी विधायकों को तोड़ा और अब अंबेडकरवादी मूवमेन्ट को अघात पहुंचाने के लिए वरिष्ठ लोगों पर हमला करवा रही है। मायावती ने पार्टी के नेशनल कोर्डिनेटर रामजी गौतम का मुंह काला कर गधे पर बैठाकर घुमाने के मामले को अति-निन्दनीय और शर्मनाक बताते हुए कहा कि कांग्रेस अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट के खिलाफ काफी गलत परम्परा डाल रही है। जिसका जैसे को तैसा जवाब लोग दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here