प्रथम चरण की 13 सीटों पर कुल मिला कर मतदान शान्तिपूर्ण

रांची। झारखंड विधानसभा के प्रथम चरण के मतदान के दौरान यहां चैनपुर के कोसियारा गांव में भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प की सूचना मिली है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी के.एन. त्रिपाठी ने भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया और उनके समर्थकों पर बूथ लूटने का आरोप लगाया है। वहीं पहले चरण में डाल्टनगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी द्वारा कथित तौर पर मतदान के दिन पिस्तौल लगाने के मामले को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। 

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा है कि इस घटना को लेकर वहां के जिला निर्वाचन पदाधिकारी को संबंधित वीडियो क्लीपिंग भेज दी गई है। साथ ही उनसे इस बाबत कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में एक घंटे में रिपोर्ट आयोग के पास आएगी। उसके बाद विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी। 
 
अभी तक के वोटिंग पैटर्न पर चौबे ने कहा कि एक दो घटनाओं को छोड़कर प्रदेश के 6 जिलों में फैले 13 विधानसभा इलाकों में वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है। 

सामने आई तस्वीरों में डालटनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी के.एन.त्रिपाठी रिवाल्वर लहराते नजर आ रहे हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने घटना का संज्ञान लिया है और जिला प्रशासन से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है।

पत्रकारों की पिटाई

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा समर्थकों ने के. एन. त्रिपाठी को बूथ पर जाने से रोका, जिसके बाद दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प शुरू हो गई। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मामला शांत कराने की कोशिश की।

हथियार लहराने के मामले में डीसी ने कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी से पूछताछ की. उनका हथियार जब्त कर लिया गया है. पलामू के एसपी ने यह जानकारी दी. इस बीच, चुनाव आयोग ने इस मामले में जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. डीसी ऑफिस से बाहर निकलने के बाद केएन त्रिपाठी ने सफाई दी कि उन पर हमला हुआ. इसलिए बचाव में पिस्टल निकाला. उधर, चैनपुर के पूर्वडीहा गांव में केएन त्रिपाठी के समर्थकों ने निजी चैनल के पत्रकार और कैमरामैन को पीट डाला. उनका कैमरा भी तोड़ दिया. पलामू के डाल्टनगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी को हिरासत में ले लिया गया है. मतदान केंद्र में सरेआम पिस्टल लहराने की वजह से उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है. मुख्यालय के आदेश पर उन्हें हिरासत में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here