वाराणसी में गुरुवार को बाढ़ पीडितों को राहत सामग्री बांटने के दौरान डीएम सुरेंद्र सिंह पर अचानक ही दीवार भरभरा कर गिर गयी। दीवार गिरने से एनडीआरएफ के एक जवान सहित दो लोग चोटिल हो गए। एनडीआरएफ के जवानों ने ततपरता दिखाते हुए मदद कर सभी को तुरंत निकाल लिया। हादसे में किसी को गंभीर चोट न लगने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

दरअसल गुरुवार को दोपहर में जिलाधिकारी एनडीआरएफ की टीम के साथ कोनिया क्षेत्र में वरुणा और गंगा नदी की बाढ की जद में आए लोगों को राहत सामग्री बांट रहे थे। इसी दौरान बारिश और बाढ़ के चलते कमजोर हो चुकी दीवार दो लोगों का दबाव नहीं झेल सकी और सुरेन्द्र सिंह दीवार सहित नीचे एनडीआरएफ के मोटरबोट पर आ गिरे।

हादसा होते देखकर एनडीआरएफ के जवानों ने तत्‍परता दिखाते हुए सभी को तुरंत ही दीवार की जद में आने से बचा लिया। वहां बाढ़ का अधिक पानी लगा हुआ है और मकान की आधी मंजिल डूबी हुई है। लिहाजा एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।

एनडीआरएफ इन्स्पेक्टर नितिन ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं किसी को चोट नहीं आयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here