ऋचा बाजपेयी
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को आतंकी हमला हुआ है। बाइक पर आए कुछ आतंकियों ने यहां पर डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस के बाहर ग्रेनेड फेंका है। इस हमले में 10 लोगों के घायल होने की खबरें हैं। अनंतनाग दक्षिण कश्मीर का वह इलाका है तो आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है और दोषियों की तलाश जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया है कि हमले में 10 लोग घायल हुए हैं जिनमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक जर्नलिस्ट भी शामिल है। जो लोग घायल हैं उन्हें हल्की चोटें आई हैं। पुलिस की मानें तो सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश तेज कर दी है।