कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक मकान पर हमला कर दिया, जिसमें एक बच्ची सहित परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवाद के इस बेरहम कृत्य में,आतंकवादियों ने सोपोर के डांगेरपोरा गांव में गोलीबारी की और बच्ची उस्मा जान सहित चार लोगों को घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बनी है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि कहा ,पुलिस मौके पर मौजूद है और आगे की जांच कर रही है। जल्द ही हम इसके नतीजे पर पहुंच जाएंगे।
साभार : जनसत्ता