राहुल गोयल

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार की सुबह नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के बैलाडिया इलाके में एनएमडीसी की खदान के काम पर लगे 9 वाहनों को जला दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सली लगातार इस क्षेत्र में खुदाई का विरोध करते रहे हैं, इसी कड़ी में इस घटना को अंजाम दिया गया। जिस जगह पर वाहनों को जलाया गया वहां खदान शुरू करने के लिए पहाड़ों को काटकर रास्ते बनाने का काम चल रहा था।

नक्सलियों ने यहां 6 टिप्पर, 2 डोजर और 1 जेसीबी को जला दिया। इस दौरान यहां काम कर रहे लोगों को भी नक्सलियों ने डराया धमकाया। घटना को अंजाम देकर नक्सली बीजापुर की तरफ जंगलों में भाग गए। सुरक्षा बल के जवान जंगलों की सर्चिंग कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी इस इलाके में इसी तरह की घटनाएं नक्सली कर चुके हैं। सुरक्षा बल जंगलों की सर्चिंग कर रहे हैं। घटना स्थल पर सुर्योदय नाम की एक कंपनी के कर्मचारी काम कर रहे थे।

नारायणपुर में भी हिंसा

नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने उत्पात मचाया हुआ है। 23 नवंबर की देर शाम नक्सलियों ने जिले के मडोनार गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण में लगे चार ट्रैक्टर, एक जेसीबी मशीन और एक बाइक में आग लगा दी। इतना ही नहीं, नक्सलियों ने ठेकेदार प्रेम दास मानिकपुरी की जमकर पिटाई भी कर दी और फिर से क्षेत्र में नहीं आने की धमकी दी गई है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here