विशेष संवाददाता अनिता चौधरी
27 सितंबर को अमेरिका की माया नगरी न्यूयॉर्क स्थित राष्ट्र संघ यानी यूएन के बाहर प्रवासी भारतीयों का जबरदस्त हुजूम नजर आएगा। “चलो यूएन” के नारे वाले पोस्टर आपको अमेरिका के लगभग हर शहर में नजर आ जाएंगे। इस देश में प्रवासी भारतीयो की संख्या 40 लाख से भी अधिक है।
गौरतलब है कि इसी दिन राष्ट्र संघ की आम सभा को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करने जा रहे है। पोस्टर खुद बता रहे है कि अमेरिकन -भारतीय इसको लेकर किस कदर रोमांचित है कि बस द्वारा न्यूयॉर्क पहुंचने के लिए लोग भारी संख्या में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करा रहे है।