विशेष प्रतिनिधि

किडनी मे पथरी के बारे मे हम सभी वाकिफ हैं।लेकिन क्या कभी आपने सुना गुटखा पान मसाले से किस कदर पेट मे पथरी हो सकती है ? सुनने मे यह अविश्वसनीय लगता है मगर है यह एक कड़ुवी वास्तविकता।

गुटखा स्वास्थ्य के लिए किस कदर हानिकारक है, यह बताने की जरूरत नहीं । इसके सेवन से हर वर्ष देश मे लाखों की मुख कैंसर से मौत हो जाती है।

हम आपको इस वीडियो के माध्यम से दिखाने जा रहे हैं एक ऐसा कुछ कि जिसे देख कर आप अपनी आख पर विश्वास नहीं कर सकेंगे कि क्या ऐसा भी हो सकता है ? एक शख्स के पेट से निकला गुटखे का पत्थर आपको संदेश दे रहा है कि इस जान लेवा व्यसन से बचिए नहीं तो इसका भयावह अंजाम होना है। वीडियो मे नजर आ रहा शख्स तो भाग्यशाली है कि मौत के मुंह से निकल आया। लेकिन आप इतने भाग्यशाली नहीं हो सकते।

आभार गाजीपुर के अंजुमन यादव भाई का जिनके सौजन्य से हमें यह वीडियो प्राप्त हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here