आशुतोष तिवारी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंचे और वहां ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ तथा नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध का अवलोकन करने के साथ की। दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा कहे जाने वाले स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण पिछले साल 31 अक्टूबर को पीएम मोदी ने ही किया था। उन्होंने अपने हेलिकॉप्टर से प्रतिमा का एक वीडियो भी बनाया है। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कुछ देर पहले केवड़िया पहुंचा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एक नजर डालिए, महान सरदार पटेल को भारत की श्रद्धांजलि।

बता दें कि नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध का जलस्तर अपने उच्चतम स्तर 138.68 मीटर तक पहुंच चुका है। इस अवसर पर गुजरात सरकार ‘नमामि नर्मदा’ समारोह का आयोजन कर रही है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि पीएम नरेंद्र मोदी हैं। आयोजन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी मंगलवार सुबह केवड़िया पहुंचे। नर्मदा नदी में आए पानी के स्वागत में पीएम मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बांध स्थल का पूजा किया।

इसके अलावा पीएम मोदी ने बांध के निकट एक सभा को भी संबोधित किया। साथ में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और बांध के निकट जारी कई विकास परियोजनाओं का भी उन्होंने अवलोकन किया। इस परियोजनाओं को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि इसमें रिवर राफ्टिंग, जंगल सफारी पार्क, बटरफ्लाय पार्क और एकता नर्सरी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here