PM Narendra Modi Birthday Celebrations Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर) 69वां जन्मदिन है। इस दौरान वह गुजरात में सरदार सरोवर डैम का दौरा करने पहुंचे और पूजा-अर्चना की। साथ ही, उन्होंने रिक्शा में बैठकर जंगल सफारी का आनंद भी लिया। वहीं, बटरफ्लाई पार्क में तितलियां उड़ाईं। गुजरात की केवडिया कॉलोनी में लोगों को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंच गए। इस दौरान राहुल गांधी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान 100 से अधिक पुजारी नर्मदा नदी पर पूजा-अर्चना करेंगे। वहीं, पीएम मोदी नदी में नारियल व चुनरी चढ़ाएंगे। मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। आजादी के बाद से केंद्र में सबसे बड़ी गैर-कांग्रेसी सरकार बनाने का श्रेय मोदी को जाता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अकेले दम पर 303 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस पार्टी महज 52 सीटों पर सिमट गई।

जनसत्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here