वाराणसी के डीएम ने ग्रहण किया पदभार
वाराणसी के नवागत जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार उनके संसदीय क्षेत्र होने के कारण केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को विभागों में आपसी समन्वय बनाकर तय समय से पहले ही पूर्ण कर दिया जाएगा। जिससे कि राष्ट्र निर्माण में बनारस की भूमिका अग्रणी रहे।
उन्होंने माना कि बनारस छोटा शहर होने के कारण यहां पर तंग गलियां और आवागमन के रास्ते कम होने के कारण यातायात एक प्रमुख समस्या है। इस समस्या को भी एक कार्य योजना बनाकर दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन से जुड़ी योजनाओं को त्वरित गति से पूरा किया जाएगा।
साथ ही पर्यटन से जुड़े व्यक्तियों को महत्वपूर्ण वेबसाइटों पर डाल कर उनको देश-दुनिया से प्रतीत करवाया जाएगा।
उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा भिवानी राजस्थान से की उनकी बतौर जिलाधिकारी छठवीं तैनाती है। वहीं जिले में चार्ज लेने से पहले बाबा कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगाने एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी पहुंचे।