नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार में कैबिनेट मंत्री और दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम के एकाउंट से हुए एक ट्वीट से विवाद पैदा हो गया है। राजेंद्र पाल गौतम ने हालांकि बाद में ट्वीट पर विवाद पैदा होते देख उसे डिलीट कर दिया और एक और एक अन्य ट्वीट किया जिसमें कहा कि उनका एकाउंट हैक हो गया है। राजेंद्र पाल गौतम ने जिस ट्वीट डिलीट किया है उसमें कहा गया था कि राम और कृष्ण का कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है। 

जिस ट्वीट को डिलीट किया गया है उसमें लिखा था ”अगर यह बात प्रमाणित है कि राम और कृष्ण तुम्हारे पूर्वज हैं तो इतिहास में इनको पढ़ाया क्यों नहीं जाता। पूर्वजों का कोई इतिहास होता है जबकि इनका कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है। यह पौराणिक कथाएं हैं, एतिहासिक नहीं जबकि पेरियार जी का दृष्टिकोण प्रमाणिकता और तार्किकता के आधार पर था।”  राजेंद्र पाल गौतम के एकाउंट से बाबा रामदेव के ट्वीट के जबाव में यह ट्वीट लिखा गया था। बाबा रामदेव के एकाउंट से जो ट्वीट किया गया था उसमें लिखा था ”आदरणीय श्रीआंबेडकरजी, ज्योतिबा फुलेजी,सावित्रीबाईजी, संत रविदासजी और महर्षि वाल्मीकिजी हमारे आदर्श हैं, पेरियार जी का भगवान राम,श्रीकृष्ण अपने पूर्वजों के प्रति जो दृष्टिकोण है उससे कोई भी अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा रखने वाला व्यक्ति सहमत नहीं हो सकता।”

हालांकि राजेंद्र पाल गौतम ने  बात में ट्वीट किया कि उनके ट्विटर एकाउंट का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है और एकाउंट हैक हो गया है। राजेंद्र पाल गौतम ने लिखा ”किसी ने मेरे ट्विटर हैंडल का दुरुपयोग या हैक किया है और चुनाव के समय मेरी पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए धार्मिक प्रतिरूपों पर कुछ ट्वीट किया है, मैं इस संबंध में कदम उठाने के तरीके देखूंगा। सभी को अपने प्रतिरूप पर विश्वास करने का अधिकार है और मैं सभी के विश्वास का सम्मान करता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here