मंदी के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र शनिवार को वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पहुंचते ही महामहिम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्रीकान्त मिश्र ने राज्यपाल महोदय को गर्भगृह में समस्त कर्मकांड विधि विधान से सम्पन्न कराया। इस दौरान बटुकों ने रुद्राक्ष की माला पहनाकर महामहिम का स्वागत किया।

दर्शन के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए राज्यपाल श्री मिश्र ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि अर्थव्यवस्था के संबंध में पीएम मोदी सक्षम हैं। वैश्विक मंदी के बावजूद दुनिया में भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है। आने वाले समय में बाबा विश्वनाथ की कृपा से सब सही हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त कर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई कि एक राष्ट्र, एक जन और एक संस्कृति का बोध हो गया। अब कोई यह नहीं कहेगा कि संसद से पारित कानून जम्मू-कश्मीर छोड़ शेष भारत में लागू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here