श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व ज्ञानवापी की सुरक्षा का जायजा लेने सोमवार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामा शास्त्री पहुंचे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

उन्‍होंने सबसे पहले ज्ञानवापी क्रासिंग पर तैनात जवान से मिले। इसके बाद आगे बढ़े तो वहां से ज्ञानवापी स्थित बने टावरों को देखने के बाद सुरक्षा गार्ड रूम, बीडीएस रूम फिर मन्दिर से बाहर हुए सरस्वती फाटक प्वाइंट पर गए।

इस दौरान उन्होंने सीआरपीएफ कैंप सहित सभी चेकिंग प्वाइंट को भी चेक किया। यहाँ तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की जानकारी ली। चेकिंग के बाद उन्होंने एडीजी वाराणसी जोन बृजभूषण, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी वीएस मीणा, एसएसपी आनंद कुलकर्णी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे से निगरानी सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। 

निरीक्षण के बाद सभी आला अधिकारियों ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का दर्शन पूजन करने के बाद रवाना हो गए। इस दौरान एसपी सुरक्षा,  एसडीएम अविनाश कुमार सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here