वाराणसी के पूर्व मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा रचित एवं संपादित पुस्तक ‘भज विश्वनाथम’ का लोकार्पण कैंटोमेंट स्थित एक होटल में हुआ। चर्चित छायाकार मनीष खत्री के छायाचित्रों से सुसज्जित ‘भज विश्वनाथम’ में काशी का सर्वागीण परिचय दिया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ वेंकटरमण घनपाठी एवं चंद्रशेखर घनपाठी के वैदिक मंगलाचरण से हुआ। मुख्य अतिथि सांगवेद विद्यालय के अध्यक्ष प्रख्यात वैदिक विद्धान पंडित विश्वेश्वर शास्त्री द्रविड़, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री राजेश्वर आचार्य त्रिपुरारी शंकर, अरविंद अग्रवाल एवं प्रो. के. के. त्रिपाठी थे।