नई दिल्ली: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राम मंदिर किसी एक पार्टी की जीत नहीं है शिवसेना की भी भूमिका रही है जिसे जश्न मनाना है तो मनाए। राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, शिवसेना ने कभी व्यापार नहीं किया, मुनाफा नुकसान देखकर हम राजनीति नहीं करते। जो बड़ा पक्ष होता है उसे खुद दावा करना चाहिए।

राउत ने कहा, ”अगर कोई सरकार बनाने को तैयार नहीं है तो शिवसेना यह जिम्मा ले सकती है। कांग्रेस राज्य की दुश्मन नहीं है। सभी पार्टियों की कुछ मुद्दों पर अलग राय हो सकती है।” आगे उन्होंने कहा, ”हिटलर मर गया है कहने का मतलब अब सरकार बनाने के लिए तोड़फोड़ की संभावना खत्म हो चुकी है।”

उन्होंने कहा अमित शाह एक मजबूत गृहमंत्री है लेकिन दिल्ली में हुआ है वो गलत हुआ है। उद्धव ठाकरे आज विधायकों से मिलकर राज्य में चल रही स्थिति पर चर्चा करेंगे और उनकी सुनेंगे।

बता दें कि इससे पहले संजय राउत ने तंज भरा ट्वीट किया था, ”जो खानदानी रईस हैं वो मिजाज रखते हैं नर्म अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है।”

राउत से तंज भरे ट्वीट के बारे में जब पूछा गया कि यह ट्वीट किसके लिए था तो उन्होंने कहा, ‘पता नहीं, मुझे अच्छा लगा तो मैंने शेयर किया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here