बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के अध्यक्ष एचडी कुमास्वामी चाहते हैं कि कांग्रेस महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना के बदले भाजपा को समर्थन दे।

कुमारस्वामी के अनुसार शिवसेना एक
कट्टर हिदुत्व वाली पार्टी है। कुमारस्वामी के मीडिया सलाहकार चंदन धोरे ने उनके (कुमारस्वामी) हवाले से कहा, ‘कांग्रेस महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन में कट्टर हिंदुत्वावादी शिवसेना के बदले अपेक्षाकृत एक नरम हिंदुत्ववादी भाजपा को समर्थन दे तो बेहतर होगा। क्योंकि दोनों दक्षिणपंथी पार्टियां सिक्के के दो पहलू हैं।’

कुमारस्वामी की टिप्पणी 21 अक्टूबर के महाराष्ट्र चुनाव के लगभग एक महीने बाद भी नई सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध पर मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में आई है। चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने जीत दर्ज की थी, लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर दोनों दलों की राहें जुदा हो गईं। धोरे ने कहा, ‘महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन में सांप्रदायिक शिवसेना के साथ धर्मनिरपेक्ष कांग्रेस और उसकी सहयोगी राकांपा द्वारा गठबंधन करने की चल रही कोशिशों पर उनसे उनकी राय पूछी गई, क्योंकि कांग्रेस ने मई 2018 में कर्नाटक में गठबंधन सरकार बनाने में उनकी पार्टी जद(एस) का समर्थन किया था।’

सवाल यह कि क्या भाजपा को अपना नंबर एक प्रतिद्वंद्वी मानने वाली कांग्रेस कुमारस्वामी की सलाह पर गौर करेगी या इसे कूड़ेदान के हवाले करती है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here