नई दिल्ली। पाकिस्तान में सत्ता असल मे सेना के पास है, इसका बार बार अहसास हो जाता है।
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय यात्रियों को छूट देने की जो घोषणाएं की थी उन घोषणाओं पर पाकिस्तान की सेना ने एक-एक करके रोक लगा दी है। इमरान खान ने करतारपुर में 9 नवंबर को यात्रा करने वाले भारतीय तीर्थ यात्रियों से जिस 20 डॉलर प्रति यात्री यात्रा शुल्क को माफ करने की घोषणा की थी उसपर पाकिस्तान की सेना ने रोक लगा दी है। अब पाकिस्तान की तरफ से भारत को सूचित किया गया है कि 9 नवंबर को भी भारतीय तीर्थयात्रियों से 20 डॉलर प्रति यात्री शुल्क वसूला जाएगा।
इमरान खान ने पहली नवंबर को घोषणा की थी कि 9 नवंबर को करतारपुर गलियारे के उदघाटन और 12 नवंबर को गुरुनानक देव के जन्म दिवस के मौके पर भारतीय तीर्थयात्रियों से किसी तरह की फीस नहीं वसूली जाएगी। इमरान खान ने पहली नवंबर को अपने ट्वीट संदेश में यह भी लिखा था कि भारत से आने वाले तीर्थयात्रियों से पासपोर्ट की मांग नहीं की जाएगी, लेकिन बाद में पाकिस्तान की सेना ने इमरान खान के इस फैसले को भी बदल दिया और अब पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि भारत से आने वाले तीर्थयात्रियों को पासपोर्ट भी दिखाना होगा।