विशेष संवाददाता

दो मुल्लो ने कमलेश का गला रेतने वाले पर डेढ करोड़ इनाम की घोषणा की थी।

हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. इस मामले में पुलिस लगातार संदिग्ध लोगों के यहाँ दबिश डाल रही है।

ताजा समाचार यह है कि बिजनौर पुलिस ने नामजद किए गए मौलाना अनवारुल हक को उसकी ससुराल से दबोच कर हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मौलाना को कहां रखा गया है इस बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि मौलाना से किसी गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है।

वहीं गुजरात एटीएस ने मामले में सूरत से 6 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।

स्मरणीय है कि शुक्रवार को ही हत्याकांड में बिजनौर के दौ मौलानाओं के खिलाफ लखनऊ में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। हत्या और आपराधिक साजिश की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मौलाना मुफ्ती नईम काजमी, इमाम मौलाना अनवारूल हक पर एफआईआर दर्ज की गई है.

गौरतलब है कि 2015 में दोनों मौलानाओं ने कमलेश के सिर पर 1.5 करोड़ का इनाम रखा था. कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी ने नाका हिंडोला थाने में एफआईआर करायी थी।

गुजरात के सूरत से 6 हिरासत में लिए गए

उधर पुलिस ने गुजरात के सूरत से पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए 6 में से एक की भूमिका मर्डर में संदिग्ध बताई जा रही है। इन सभी को गुजरात एटीएस ने हिरासत में लिया है और यह टीम यूपी पुलिस और एसआईटी के लगातार संपर्क में है। शुक्रवार को लखनऊ में कमलेश तिवारी की आईएस शैली मे आतंकियो ने गला रेतकर हत्या कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here