कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद प्रदेश की योगी सरकार सवालों के घेरे में है। हत्यारों अब भी फरार हैं। पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए शहर-शहर में दबिश दे रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी पर ढाई-ढाई लाख रूपये के इनाम की घोषणा की है।

इस बीच हत्यारो की तलाश में विशेष जांच दल (एसआईटी) बरेली और मुरादाबाद गया था लेकिन अब तक दोनो के बारे में उसे निराशा हाथ लगी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसआईटी को सूचना मिली थी कि तिवारी की हत्या के दौरान घायल हुये एक बदमाश ने बरेली के एक अस्पताल में अपना इलाज कराया था। इस सूचना पर एसआईटी के अस्पताल पहुंचने से पहले ही हत्यारे वहां से निकल चुके थे। दोनो के मोबाइल फोन के स्विच आफ होने से उनकी लोकेशन भी पता नहीं लग पा रही है। 

उधर गुजरात के सूरत में गिरफ्तार किये गये तीन साजिशकर्ताओं मौलाना मोहसिन शेख सलीम (24), फैजान(22) और राशिद पठान (23) को लखनऊ पुलिस  रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। तीनो को सोमवार सुबह अहमदाबाद से विमान द्वारा लखनऊ लाया गया। उन्हे पूछताछ के लिये अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

बता दें, हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी (45) की नाका हिंडोला इलाके में शुक्रवार को हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाडे़ हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here