धर्मेन्द्र
नई दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर में रविवार को देर रात तक चले फैमिली ड्रामे के बाद तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय वापस अपनी सास राबड़ी देवी के घर लौट आई हैं। बताया जा रहा है कि काफी मान-मनौव्वल के बाद राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या को घर आने की इजाजत दी। बेटी को ससुराल में छोड़ने के बाद रात करीब 1 बजे ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय भी अपने घर लौट गए। इससे पहले ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी देवी और ननद मीसा भारती के ऊपर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। सूत्रों की मानें तो फिलहाल परिवार के बीच समझौता हो गया है और ऐश्वर्या ने अपनी शिकायत वापस ले ली है।
‘मेरा खाना मेरे पिता के घर से आता है’
आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी देवी और ननद मीसा भारती पर गंभीर आरोप लगाए। ऐश्वर्या ने पहली बार मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं चाहती हूं कि तेज प्रताप यादव के साथ मेरा रिश्ता सुधर जाए, इसलिए तलाक की अर्जी के बावजूद मैंने ससुराल नहीं छोड़ा, लेकिन यहां मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है, जैसे मेरा तलाक हो गया हो। पिछले तीन महीनों से लगातार मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। मुझे खाना तक नहीं दिया जाता, मेरा खाना मेरे पिता के घर से आता है। मुझे रसोईघर में भी नहीं जाने दिया जाता।’
‘तेज प्रताप और तेजस्वी में फूट डालना चाहती है मीसा’
ऐश्वर्या ने कहा, ‘मीसा भारती दोनों भाईयों तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच फूट डालना चाहती हैं। शनिवार से पहले तक तेजस्वी का व्यवहार मेरे प्रति ठीक था, लेकिन अब उनका व्यवहार भी बदल गया है। मीसा भारती नहीं चाहती कि तेज प्रताप और मेरे बीच रिश्ते ठीक हों। दुर्भाग्य से मेरे ससुर लालू प्रसाद यादव यहां नहीं हैं, क्योंकि एक वही हैं जो चाहते हैं कि सबकुछ ठीक हो जाए।’ ऐश्वर्या की शिकायत के बाद महिला हेल्पलाइन की टीम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची। इस दौरान ऐश्वर्या के माता-पिता भी साथ थे। काफी मान-मनौव्वल के बाद आखिरकार राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या को घर में रखने पर सहमति दी। इसके बाद ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय अपने घर लौट गए।
राबड़ी के घर से रोती हुईं निकली ऐश्वर्या
आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें ऐश्वर्या राय अपनी सास राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास से रोते हुए बाहर निकलीं। वीडियो को देखकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। ऐश्वर्या के लिए उनके पिता चंद्रिका राय ने गाड़ी भिजवाई थी, जो आवास के बाहर सड़क पर ही खड़ी हुई थी। ऐश्वर्या इसी गाड़ी में बैठकर अपने मायके चली गईं। तेज प्रताप यादव की तरफ से तलाक की अर्जी दाखिल किए जाने के बावजूद उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय अपने मायके नहीं गईं थी और राबड़ी देवी के साथ उनके सरकारी आवास में ही रह रही हैं।
तेज प्रताप ने दाखिल की हुई है तलाक की अर्जी
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी पटना के फैमिली कोर्ट में दाखिल की हुई है और मामला अदालत में चल रहा है। तलाक की अर्जी डालने के बाद तेज प्रताप ने मीडिया से कहा था, ‘शादी के बाद से मैं घुट-घुटकर जी रहा हूं। घुट-घुट के जीने से तो कोई फायदा है नहीं। मैं अब इस रिश्ते में और नहीं रह सकता। राजनीतिक फायदा लेने के लिए उनकी शादी कराई गई थी। मेरी पत्नी मुझे मेरे भाई तेजस्वी से लड़वाना चाहती थीं।’ हालांकि मामले को लेकर ऐश्वर्या ने मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया था।