जालौन की तहसील कोंच में नदी मे फंसे लोगों के लिए रात में चलाया बचाव अभियान

जालौन तहसील कोंच के सलाघाट मन्दिर क्षेत्र में बेतवा नदी में अचानक जल स्तर बढने से 19 लोग मंगलवार की दोपहर से एक टापू पर फँस गये। प्रशासन की हर सम्भव कोशिश के बाद भी लोगों को सुरक्षित निकालना सम्भव नहीं हो पाया। तत्पश्चात जिला प्रशासन ने वाराणसी स्थित 11 एनडीआरएफ को तत्काल ही घटना की सूचना देते हुये एक टीम की माँग की। त्वरित कार्यवाही करते हुये 11 एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय एक टीम इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार के नेत्रत्व में रेस्क्यू बोट, गोतखोर, डीप डायविंग सेट व अन्य बचाव उपकरणों सहित लखनऊ से घटना स्थल की ओर रवाना हुयी। 8 घंटों से भी अधिक देर से फन्से लोगों व प्रशासन की अब सिर्फ एकमात्र आशा की किरण एनडीआरएफ ही थी क्यों कि अन्य सभी प्रशासनिक बचाव दलों ने रात में बचाव अभियान जारी रखने से मना कर दिया था। ऐसी विकट परिस्थितियों में एनडीआरएफ के जाँबाज़ रेस्क्युआर्स ने घत्ना स्थल पर पहुंच कर रात के अन्धेरे और नदी के तेज़ बहाव में अपनी जान को जोखिम में डालते हुये टापू पर फंसे लोगों के लिए बचाव अभियान चलाया। कृत्रिम रोशनी जलाकर एनडीआरएफ की रेस्क्यू बोट रात के अन्धेरे में जैसे ही टापू के पास पहुँची तो फँसे हुये लोगों में खुशी की लहर दौड गयी। तत्काल ही देखते ही देखते एनडीआरएफ की टीम ने टापू पर फँसे सभी 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लगभग 2 घण्टे तक चले इस बचाव अभियान में एनडीआरएफ ने बहुत ही कम समय में सभी लोगों को टापू से बाहर निकालकर उनके जीवन की रक्षा की।
इस साहसिक व प्रोफेसनल बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन व स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ टीम की सराहना की और उनका कोटि कोटि धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here