एनसीपी कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर लगाया नारा- महाराष्ट्र चा बुलंद आवाज, शरद पवार…शरद पवार। कौन आला रे कौन आला?  

उद्धव बोले, कभी सपने में नहीं सोचा था…

उद्धव ठाकरे बोले- कभी सपने में नहीं सोचा था कि सीएम बनूंगा। ऐसा मौका जीवन में पहली बार आया। भाजपा ने विश्वासघात किया। भाजपा ने 30 साल की दोस्ती तोड़ी। भाजपा के मन में जहर है।फडणवीस की बात सुनकर दुख हुआ। देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कांफ्रेंस के बाद लगा कि अब यह रिश्ता नहीं रहना चाहिए। सीएम बनने के बाद बड़े भाई से मिलने दिल्ली जरूर जाऊंगा। हम परिवार के तौर पर काम करेंगे। आम लोगों को लगे कि हमारी सरकार है। मेरे हिंदुत्व में झूठापन नहीं है। 
 

शरद पवार बोले, एक दिसंबर को शपथ ग्रहण

शरद पवार ने कहा- उद्धव ठाकरे को सीएम पद का जिम्मा। हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। महाविकास अघाड़ी के तीन नेता आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, शपथ ग्रहण एक दिसंबर को शिवाजी पार्क में होगा। महाराष्ट्र की राजनीति में बाला साहेब ठाकरे के कई उदाहरण हैं, वह बहुत हाजिर जवाब थे। उनके सभी नेताओं से अच्छे संबंध थे। 

उद्धव चुने गए गठबंधन के नेता

उद्धव ठाकरे गठबंधन महा विकास अघाड़ी के नेता चुने गए। उद्वव ने शरद पवार के पैर भी छुए। एसीपी के जयंत पाटिल ने उद्धव ठाकरे का नाम सीएम पद के लिए प्रस्तावित किया, कांग्रेस के बालासाहेब थोराट ने किया समर्थन।
शिवसेना के अनिल देसाई ने कहा, शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन में एक समन्वय समिति होगी।
 

महा विकास अघाड़ी का गठन 

मुंबई: शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने महा विकास अघाड़ी के गठन का प्रस्ताव पेश किया। एनसीपी के नवाब मलिक और कांग्रेस के नितिन राउत ने समर्थन किया। प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास। 
 

अजित पवार के समर्थन में होर्डिंग्स

एनसीपी समर्थकों ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले अजित पवार को लेकर होर्डिंग्स लगायी हैं। इनमें लिखा है, ‘अजित दादा वी लव यू’

शिव सेना जन्म से सांप्रदायिक नहीं : नवाब मलिक 

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने शिव सेना का पक्ष लेते हुए कहा कि वह जन्म से सांप्रदायिक नहीं है बल्कि उसका गठन महाराष्ट्र की जनता की सेवा के लिए हुआ था। भाजपा के संपर्क में आकर शिव सेना में बदलाव हुआ। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन पांच साल नहीं बल्कि 20 से 25 साल चलेगा। 

सुबह आठ बजे विधानसभा का विशेष सत्र

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बुधवार सुबह आठ बजे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलम्बर ने कहा है कि सुबह आठ बजे सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।
 

गठबंधन लंबा चलेगा

नवाब मलिक ने कहा कि हमारा गठबंधन बहुत लंबा चलेगा। यह भाजपा के अंत की शुरुआत है। उसे बहुत अहंकार हो गया था। शरद पवार साहब ने कहा था कि उद्धव जी मुख्यमंत्री होंगे और उद्धव जी भी इसके लिए सहमत हैं।

महाराष्ट्र की जनता की विजय : नवाब मलिक

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, एनसीपी, कांग्रेस और शिव सेना ने उद्धव ठाकरे को अपना नेता चुना है। वह महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे।एनसीपी के नवाब मलिक की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा के पास बहुमत नहीं था। घोड़ा बाजार कर के दावा करके भाजपा ने यह खेल किया था। मगर सर्वोच्च अदालत ने प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर तुरंत शक्ति परीक्षण का आदेश दिया। इसके बाद ही देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया। यह महाराष्ट्र की जनता की विजय है। 

प्रजातंत्र का अपहरण है सुरजेवाला

देवेंद्र फड़नवीस व अजित पवार को महाराष्ट्र की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।
सुरजेवाला ने आगे कहा कि उनकी सरकार झूठ व दलबदल पर आधारित थी जो ताश के पतों सी गिर गई। आज का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की जबाबदेही भी सुनिश्चित करने का है।

भोर की भूल ने देश को शर्मिंदा किया : अखिलेश 

सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि आज संविधान दिवस पर संविधान को मानने वालों की जीत हुई है और नकारने वालों की करारी हार हुई है। 

आज संविधान दिवस पर संविधान को मानने वालों की जीत हुई है और नकारने वालों की करारी हार.

विशेष सांविधानिक शक्ति के दुरुपयोग के लिए नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए किसी और को भी इस्तीफ़ा दे देना चाहिए, जिनकी ‘भोर की भूल’ ने आज देश को सारे विश्व के सामने शर्मिंदा किया है. 

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here