ऋचा बाजपेयी

न्‍यूयॉर्क। अमेरिका में यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली (उंगा) में हिस्‍सा लेकर पाकिस्‍तान लौट रहे, पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को मुसीबत में आ गए। दरअसल वह जिस प्‍लेन देश वापस लौट रहे थे, उसमें कुछ तकनीकी खराबी आने की वजह से उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई। प्‍लेन हवा में था जब इसमें खराबी का पता चला। प्‍लेन में इमरान के साथ कई अधिकारी भी शामिल थे। जियो न्‍यूज की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है।

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स में गड़बड़ी

शुक्रवार रात इमरान और उनके प्रतिनिधिमंडल को लेकर जेट ने न्‍यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट से टेक ऑफ किया था। रूस की वेबसाइट आरटी के मुताबिक टेक ऑफ करने के करीब चार घंटे बाद इसमें क्रू को तकनीकी खराबी का पता लग सका। समा टीवी के मुताबिक जेट के इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स में कुछ गड़बड़ी थी। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि जेट में आखिर क्‍या खराबी थी। जेट में आई खामी को ठीक करने कोशिश की जा रही है। इसमें कितना समय लगेगा इसकी जानकारी किसी को नहीं है।

पहले टोरंटो फिर न्‍यूयॉर्क में हुई लैंडिंग

एयरक्राफ्ट को पहले टोरंटो, कनाडा में लैंड कराया गया। इसके बाद यह जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। जेट में आई खराबी को ठीक नहीं कराया जा सका और इसकी वजह से इमरान खान को रात होटल में गुजारनी पड़ी। माना जा रहा है कि अगर शनिवार तक समस्‍या नहीं दूर हुई तो फिर वह कमर्शियल फ्लाइट की मदद से पाकिस्‍तान वापस लौटेंगे।

सऊदी प्रिंस का प्राइवेट जेट

जो जेट खराब हुआ है वह सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान का प्राइवेट जेट है। यूएन पहुंचने से पहले इमरान सऊदी अरब गए थे। यहीं पर उन्‍होंने एमबीएस ने अपना जेट इमरान को उनके अमेरिकी दौरे के लिए दिया था। इमरान कर्मशियल फ्लाइट से रियाद पहुंचे थे। इमरान खान ने 20 मिनट की तय समयसीमा को तोड़ते हुए 50 मिनट लंबा भाषण दिया और परमाणु हमले की तक की धमकी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here