केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज 31 जनवरी, 2023 को संसद में ‘आर्थिक समीक्षा 2022-23’ पेश करते हुए बताया कि वर्ष 2015-16 की तुलना में ग्रामीण जीवन से संबंधित विविध मानकों में सुधार हुआ है, जिनमें बुनियादी सुविधाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन की सहायता से अधिकांश स्वास्थ्य संबंधी संकेतकों में प्रभावशाली सुधार दर्ज किया गया है। यह ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सरकार की कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं/कार्यक्रमों के निष्कर्ष की ओर इंगित करता है।
ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता – राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2019-21
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) 2019-21 के अनुसार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित विविध मानकों में उत्साहजनक संख्या (निम्नलिखित के अनुसार दर्ज की गई है।
तालिका :