नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। केंद्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी एवं कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि उनको आम आदमी पार्टी में कांग्रेस का डीएनए दिखता है। यह बात उन्होंने एक निजी खबरिया चैनल से बातचीत में कही। अपनी इस बातचीत को एक ट्वीट में टैग करके उन्होंने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी को नई बोतल में पुरानी शराब बताया।
राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने ‘आप’(आम आदमी पार्टी) पर कांग्रेस के सांचे में झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह ’आप’ भी शराब घोटाला समेत तमाम तरह के घोटालों में लिप्त है।
राज्यसभा सदस्य और मोदी सरकार में राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ’’आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में मुझे कोई फर्क दिखता नहीं है।’’ उन्होंने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का नया वर्जन बताया।
राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ’’उनका (आम आदमी पार्टी का) पाॅलिटिकल आइडियोलाॅजी और पाॅलिटिकल थिंकिंग (राजनीतिक विचारधारा और चिंतन) एवं शाॅटकर्ट पालिटिक्स यानी तिकड़म की राजनीति में मुझे एकदम कांग्रेस का डीएनए नजर आता है।’’
उन्होंने यह बात हाल ही में वंदे मातरम एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक गुजराती चैनल से बातचीत में कही।