आगरा। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मेडिकल छात्रा के साथ रेप और हत्या के बाद पूरे देशभर में उबाल है। देश के कई जगहों पर इस घटना के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं, दरिंदों के लिए फांसी की मांग की जा रही है। उधर, उत्तर प्रदेश में रेप के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है। गैंगरेप की ताजा वारदात आगरा में हुई है। यहां ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा के साथ जबरन खेत में ले जाकर गैंगरेप किया गया है। छात्रा के साथ हैवानियत करने वाले और कोई नहीं बल्कि पीड़िता के भाई के ही दोस्त हैं।
जिले में गैंगरेप की वारदात के बाद हड़कंप मच गया है। खुद आगरा आईजी सतीश गणेश ने इसे गंभीरता से लिया और जांच के लिए एक टीम बना दी। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में रोविन, गीतम, ज्ञानेंद्र और एक अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बतादें कि पीड़ित छात्रा आगरा के ककरेठा की रहने वाली है। आरोप है कि ट्यूशन जाते वक्त छात्रा को आरोपियों ने उसके भाई के एक्सिडेंट की झूठी खबर दी और उसे कार में बिठा लिया। कार में बिठाने के बाद भाई के दोस्त उसे एत्मादपुर में एक खेत में ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पीड़ित छात्रा बेहोशी की हालत में पचोखरा इलाके में मिली। छात्रा ने पूरी आपबीती पुलिस को बताई। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इस मामले में आगरा जोन के कई जिलों की पुलिस को लगा दिया गया है। आगरा, फिरोजाबाद और हाथरस के साथ ही आगरा रेंज की स्पेशल साइबर टीम भी इस मामले में लगाई गई है।