खुशबू

नई द‍िल्‍ली: आईसीआईसीआई बैंक में अगर आप भी नौकरी करना चाहते है तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है। आईसीआईसीआई बैंक मार्च तक 3500 नियुक्तियां करेगा। जी हां रियल्टी सेक्टर में मंदी और किराए में नरमी का फायदा उठाते हुए आईसीआईसीआई बैंक अपनी शाखाओं के विस्तार में लगा है। बैंक अपने शाखा नेटवर्क में 10 फीसदी की वृद्धि करने जा रहा है। जानकारी दें कि आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची के अनुसार, शाखा विस्तार की योजना चालू मंदी के दौर से बहुत प्रभावित नहीं हुई है। बैंक के लिए अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए पर्याप्त गुंजाइश नजर आती है।

खुलेगा 450 नई शाखाएं, 3,500 कर्मचारियों को मिलेगा नौकरी

इस दौरान बागची ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक मार्च 2020 तक अपने नेटवर्क को 5300 शाखाओं तक ले जाएगा। इसके लिए 450 शाखाएं खोली जा रही हैं। इनमें लगभग 3,500 कर्मचारी रखे जाएंगे। हर ब्रांच के लिए मिनिमम 7-8 इंप्लाई नियु​क्त किए जाएंगे। पहले यह ​संख्या प्रति ब्रांच 70 से ज्यादा इंप्लाई की होती थी।

मांग में कोई मंदी नहीं

वहीं उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी और नियमों को कठोर करने जैसे फैसलों से रियल्टी क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यह बात नहीं बिके फ्लैटों की बढ़ती संख्या और घटते किराए के रूप में दिखती है। बागची ने कहा कि रियल्टी सेक्टर में मंदी के कारण नई शाखाओं के लिए किराए की लागत को कम रखने करने में मदद मिली है। वहीं उन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि हमारे पास दोहरे अंकों में बाजार हिस्सेदारी है और इसे बढ़ाने के लिए ध्यान केंद्रित किया गया है। मांग में कोई मंदी नहीं है और हमें कोई निराशा नजर नहीं आ रही।

ऑटो व रियल एस्टेट में मुश्किलें

वहीं इस बात पर जोर देते हुए कि ग्रोथ अभी भी ठीक-ठाक है और इकोनॉमी कॉन्ट्रैक्शन मोड में नहीं है। इस बात की भी बागची ने दी जानकारी कि अगर मंदी के आसार होते तो बैंक विस्तार की योजना नहीं बनाता। कुछ सेक्टर्स जैसे ऑटो व रियल एस्टेट में मुश्किलें हैं लेकिन बैंक का फोकस ग्रोथ दर्ज कर रहे अन्य क्षेत्रों पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here