देबाशीष दत्ता
अग्रणी खोजी पत्रकार
कोलकाता । आईपीएल की बहुचर्चित सालाना नीलामी ‘सिटी आफ ज्वाय’ में आगामी 19 दिसम्बर को होने जा रही है। खिलाडियों को बोली लगा कर अपने पाले में लेने के लिए प्रतिभागी सभी आठों फ्रेन्चाइजी टीमों के प्रतिनिधियों का आगमन 17 दिसम्बर से ही आरंभ हो जाएगा।
आईपीएल का यह आयोजन इस महानगर में पहली बार होने जा रहा है। राजनीतिक आन्दोलन की गहमा गहमी और उसके तहत चल रहे धरना प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई एहतियातन विशेष सुरक्षा प्रबंध करने जा रही है बावजूद इसके कि इसका आयोजन पांच सितारा होटल में होना है। लेकिन बीसीसीआई किसी भी तरह का जोखिम मोल नहीं लेना चाहती।
सीएबी (cricket association of Bengal ) और बंगाल पुलिस मुकम्मल सुरक्षा प्रबंध को लेकर प्रयासरत है ताकि नीलामी से पहले, दौरान और बाद में किसी भी तरह का हंगामा न खडा हो।
जहाँ तक नीलामी का सवाल है तो टीमों के विशेषज्ञ, कोच और टीम प्रिन्सिपल आदि महीनों पहले से ही खिलाडियों के फार्म और फिटनेस पर फोकस रख कर उनका चयन तय कर चुके होते हैं। यह बात दीगर है कि बोली के दौरान रकम के मामले में वे कितने तक जाने की कूव्वत रख पाते हैं।
देखने वाली बात यह है कि स्पर्धा के इस 13वें संस्करण में कौन खिलाड़ी किस फ्रेंचाइजी की ओर से खेलता नजर आएगा।