प्रशांत राय

वॉशिंगटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय बातचीत के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद से निपटने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों मिलकर इस्लामिक आतंकवाद से निपटेंगे। वहीं पाक पीएम इमरान खान द्वारा आईएसआई की ओर से आतंकियों को प्रशिक्षित करने की बात स्वीकार करने पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी इससे निपटने में सक्षम हैं और वह इस समस्या का समाधान जरूर निकालेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात पर मुझे कोई संदेश नहीं देना। पीएम मोदी संदेश देंगे और उन्होंने कड़ा संदेश दे दिया है।

आतंकवाद पर खुलकर हुई बातचीत

इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को फादर ऑफ इंडिया बताया। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर मंगलवार को द्विपक्षीय वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आतंकवाद पर पीएम मोदी से खुलकर बातचीत हुई है। बता दें कि ह्यूस्टन में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर सख्त संदेश दिया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कश्मीर के मुद्दे को भारत और पाकिस्तान आपस में मिलकर इसका समाधान निकालें। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑफ द ट्रैक मोदी से इमरान खान से बातचीत करने का अनुरोध किया। दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच काफी अच्छी बातचीत रही।

पीएम मोदी ने ट्रंप को दी जानकारी

विजय गोखले ने कहा पीएम मोदी ने ट्रंप को बताया कि पिछले तीस सालों में आतंकवाद के कारण 43 हजार लोगों की जान गई। गोखले ने कहा कि पीएम मोदी ने ट्रंप को बताया कि लाहौर के दौरे के तुरंत बाद पठानकोट सैन्य अड्डे पर हमला हुआ और दोषियों को सजा नहीं दी गई। पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि हम पाकिस्तान के साथ बातचीत करन में किसी तरह का संकोच नहीं कर रहे हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तान कुछ ठोस कदम उठाए।

एल्विस प्रिस्ले से की तुलना

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक महान नेता और व्यक्ति है। वह भारत के पिता की तरह हैं। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उनकी तुलना अमेरिका के मशहूर गायक और अबिनेता एलविस प्रेस्ली से की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लेकर लोगों में जुनून था, वह एल्विस की तरह हैं। ऐसा लगा जैसे एल्विस प्रिस्ले वापस आ गए।

मध्यस्थता से बनाई दूरी

इससे पहले ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह की मध्यस्थता से दूरी बनाते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान कश्मीर पर कोई हल निकाल सकें तो यह अच्छा होगा। ट्रंप ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी और पाक पीएम इमरान खान जब एक-दूसरे को अच्छी तरह जान जाएंगे तो मुलाकात करेंगे। मुझे लगता है कि मुलाकात से बहुत सारी अच्छी चीजें निकलकर आएंगी। यह अच्छा होगा अगर वे कश्मीर पर कोई हल निकाल सकें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here