अमेरिका में लहरा रहा है भारत का तिरंगा,पाकिस्तान और चीन के सारे तिकड़म बेकार भारत की ताकत को समझ गया है अमेरिका, मोदी संग गलबाइयाँ करने को आतुर ट्रंप
अनिता चौधरी
विशेष संवाददाता
रविवार को अगर अमेरिका जा नज़ारा देखें तो पूरी तरह से मोदीमय है। तिरंगा अपने पूरे शुरुर के साथ लहरा रहा है। और पूरा अमेरिका भारत के रंग में रंगा नज़र आ रहा है। भारतीय परंपरा और संस्कृति के साथ शंखनाद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत कर रहे है। प्रवासी भारतीयों का कहना मोदी के बाद भारत और भारतीय हर मायने में ताकतवर हुए हैं । मोदी और ट्रंप का साझा मंच बता रहा है। कि सिर्फ भारत को अमेरिका की नहीं बल्कि अमेरिका को भी भारत की जबरदस्त जरूरत है।