अंकुर सिंह

जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद अमेरिका ने इस बात की चिंता जाहिर की है कि पाकिस्तान के आतंकी भारत पर हमला कर सकते हैं। दरअसल जिस तरह से आर्टिकल 370 को खत्म किया गया उसके बाद कई देशों ने इस बात पर चिंता जाहिर की थी कि पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। तमाम देशों की इस चिंता को अमेरिका ने भी स्वीकार किया है और कहा है कि अगर पाकिस्तान इन आतंकी समूहो को काबू में रखता है तो भारत पर संभावित हमले को रोका जा सकता है।

पाक आतंकी कर सकते हैं हमला

भारत प्रशांत सुरक्षा मामलों के सयाहक रक्षा मंत्री रैंडल शाइवर ने इसको लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने वॉशिंगटन की जनता से कहा है कि कश्मीर पर फैसले के बाद दुनिया के कई देशों को इस बात का डर है कि आतंकी समूह सीमापार से आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का भरोसा है कि चीन इस तरह के किसी भी संघर्ष का समर्थन नहीं करेगा और ना ही वह यह चाहेगा कि इस तरह का कोई संघर्ष हो। उन्होंने यह बयान कश्मीर मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दिया है।

चीन इसका समर्थन नहीं करेगा

पेंटागन के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि चीन ने पाकिस्तान का अंतरराष्ट्रीय मंच पर समर्थन किया है। अगर इस बात को लेकर चर्चा हो कि कश्मीर मुद्दे को यूएन में उठाना चाहिए या नहीं तो चीन इसका समर्थन कर सकता है। लेकिन इससे अधिक अगर कोई कुछ करना चाहता है तो मुझे नहीं लगता है कि चीन इसका समर्थन करेगा। चीन का पाकिस्तान के साथ काफी लंबा रिश्ता है, उसका भारत के साथ प्रतिस्पर्धा है। भारत चीन के साथ स्थिर रिश्ता चाहता है।

5 अगस्त को खत्म किया गया आर्टिकल 370 को

बता दें कि 5 अगस्त को भारत ने जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया था। जिसके बाद से जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित राज्यों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया। जिसके बाद प्रदेश में भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया था। लेकिन कुछ दिनों के बाद श्रीनगर के अलावा अन्य जगहों पर ढील दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here