रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसदीय दल की बैठक मे चेताया

नई दिल्ली । बीजेपी के सांसद इतने बेपरवाह हो चुके हैं कि अपने प्रधानमंत्री की सलाह को भी अनसुनी कर दे रहै हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी को तकलीफ इस बात को लेकर ज्यादा है कि उनके सांसद बार बार चेताने के बावजूद सदन मे गैर हाजिर रहते

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को हुई संसदीय दल की बैठक में बताया कि पीएम ऐसे सांसदों से नाखुश हैं जो बार-बार बोले जाने के बाद भी संसद से अनुपस्थित रहते हैं। ऐसे सांसदों को गंभीरता दिखानी होगी।

राजनाथ सिंह ने बीजेपी संसदीय दल की साप्ताहिक बैठक में सांसदों से कहा, प्रधानमंत्री ने संसद में सांसदों के बीच अनुशासन की कमी के बारे में बार-बार बात की है।’ रक्षा मंत्री ने सांसदों से कहा कि प्रधानमंत्री ‘असंतुष्ट हैं कि उनकी बार-बार सलाह के बावजूद स्थिति में बदलाव नहीं हुआ है।’

इस साल जुलाई महीने में भी पीएम मोदी संसद से अनुपस्थित रहने वाले सांसदों को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। गौरतलब है कि वर्तमान सरकार में बीजेपी के कुल 303 सांसद हैं जिसमें से 133 नए सांसद हैं।

रक्षा मंत्री ने संसदीय दल की बैठक में सांसदों को याद दिलाया कि इस सत्र में कई अहम बिल आने वाले हैं जिसपर बहस होनी है। वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि कई अहम बिल आने वाले दिनों में आएंगे और आपको संसद में उपस्थित होना होगा।

वहीं, सूत्रों ने बताया कि सिंह ने पार्टी सांसदों से कहा कि जब गृह मंत्री अमित शाह नागरिकता संशोधन विधेयक पेश करें तब वे बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि यह मसौदा विधेयक उतना ही महत्वपूर्ण है जितना अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने वाला विधेयक था। 

मातृ वंदना योजना को आगे बढाया जा रहा है- स्मृति ईरानी

बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने देश में कुपोषण से निपटने में सरकार के प्रयासों के बारे में सांसदों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मई 2018 से पोषण अभियान की शुरूआत की गई और आंगनवाडी केंद्रों में कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन से लैस किया गया है। इसके अलावा मातृ वंदना योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here